उड़े है बजरंगबली हनुमान जी भजन लिरिक्स

उड़े है बजरंगबली हनुमान जी भजन लिरिक्स हनुमान जी की अपार शक्ति, तेज और भक्तों की रक्षा करने वाले स्वरूप को दर्शाता है। जब भी भक्त संकट में होते हैं, तो संकटमोचन हनुमान जी तुरंत उनकी सहायता के लिए दौड़ पड़ते हैं। यह भजन उनकी अद्भुत गति, असीम बल और अटूट भक्ति का गुणगान करता है। हनुमान जी के उड़ने का अर्थ केवल शारीरिक उड़ान नहीं, बल्कि हर भक्त के जीवन से दुखों को दूर करने और उसे सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रतीक है।

Ude Hai Bajrangbali Hanuman Ji Bhajan Lyrics

बाल समय में खेलत खेलत,
जब सूरज को देखा।
आज तलक जीवन में मैंने,
ऐसा फल नहीं देखा।
हाए राम सूरज को निगलने।
उड़े है बजरंगबली,
उडे हैं बजरंगबली॥

सीता माँ को छल से हर के,
ले गया रावण लंका में।
कैसे उनका पता लगाये,
राम पड़े है चिंता में।
सीता माँ का पता लगाने।
उडे हैं बजरंगबली,
उडे हैं बजरंगबली॥

शक्ति लगी जब लक्ष्मण को,
राम प्रभु जी घबराये।
ऐसा कौन है दुनिया में,
जो संजीवन बूटी लाये,
लक्ष्मण जी के प्राण बचाने।
उडे हैं बजरंगबली,
उडे हैं बजरंगबली॥

रावण को जब मार के,
राम अयोध्या लौट रहे।
‘श्याम’ कहे ये संदेशा,
भरत भैया से कौन कहे।
खुशखबरी ये सुनाने,
उडे हैं बजरंगबली,
उडे हैं बजरंगबली॥

बाल समय में खेलत खेलत,
जब सूरज को देखा।
आज तलक जीवन में मैंने,
ऐसा फल नहीं देखा।
हाए राम सूरज को निगलने,
उड़े है बजरंगबली,
उडे हैं बजरंगबली॥

Voice – Raj Pareek

Ude Hai Bajrangbali Hanuman Ji Bhajan Lyrics हमें यह एहसास कराता है कि जब तक हमारे जीवन में हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी, तब तक कोई भी बाधा हमें रोक नहीं सकती। चाहे कितनी भी कठिन परिस्थितियां क्यों न हों, हनुमान जी का स्मरण करने मात्र से ही सभी संकट दूर हो जाते हैं। जब भी जीवन में कठिनाइयाँ आएँ, तो बजरंगबली का नाम लें, उनका भजन करें और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सफल बनाएं।

Share

Leave a comment