माँ का दरबार भक्तों के लिए स्वर्ग से भी बढ़कर होता है, जहाँ आकर हर दुख दूर हो जाता है और मन को असीम शांति मिलती है। स्वर्ग से सुंदर धाम जहाँ मैया का दरबार भजन माँ दुर्गा के उस पावन दरबार की महिमा का गुणगान करता है, जहाँ भक्त अपनी सभी चिंताओं को भूलकर माँ के चरणों में शरण लेते हैं। यह भजन माँ के दिव्य स्थान और उनकी असीम कृपा को महसूस कराने वाला है, जो हर भक्त के हृदय को श्रद्धा से भर देता है।
Swagr Se Sundar Dham Jaha Maiya Ka Darbar Lyrics
स्वर्ग से सुन्दर धाम,
जहाँ मैया का दरबार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।1।
सूरज की किरणे तेरी,
ज्योति जगाए,
चंदा की किरणे तेरी,
आरती गाए,
टिमटिम करते तारे,
जैसे पायल की झंकार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।2।
भक्ति तेरी है मैया,
गंगा की धारा,
शक्ति तेरी है मैया,
यमुना की धारा,
भक्ति शक्ति के संगम में,
जीवन का उद्धार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।3।
जल थल नभ सब,
तेरे सहारे,
ममतामई माँ तुझको,
भक्त पुकारे,
सुनले करुण पुकार मैया,
कर दे बेड़ा पार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।4।
अम्बे जगदम्बे काली,
नाम है तेरा,
कष्ट मिटाना सबका,
काम है तेरा,
‘माया’ गाए धूम मचाए,
तेरी जय जयकार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।5।
स्वर्ग से सुन्दर धाम,
जहाँ मैया का दरबार,
दर्शन कर ले प्राणी,
जीवन मिले ना बारम्बार।6।
माँ दुर्गा का दरबार स्वर्ग से भी सुंदर और भक्तों के लिए मोक्षदायी है। “स्वर्ग से सुंदर धाम जहाँ मैया का दरबार” भजन हमें माँ की असीम करुणा और उनकी अलौकिक उपस्थिति का अनुभव कराता है। यदि इस भजन ने आपको भी माँ की भक्ति में डुबो दिया है, तो “[माँ में संसार समाया, ऋषि मुनियों ने बतलाया]” जैसे अन्य भजन भी पढ़े और माँ की कृपा का आनंद लें। जय माता दी! 🙏✨
मैं मां दुर्गा की आराधना व पूजा-पाठ में गहरी आस्था रखती हूं। प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करती हूं और मां दुर्गा से जुड़े शक्तिशाली मंत्र, दिव्य आरती, चालीसा एवं अन्य पवित्र धार्मिक सामग्री भक्तों के साथ साझा करती हूं। मेरा उद्देश्य श्रद्धालुओं को सही पूजा विधि सिखाना और उन्हें आध्यात्मिक मार्ग पर प्रेरित कर कृपा प्राप्त करने में सहायक बनना है। View Profile 🚩🙏