शिव पार्वती ने तुम्हे वरदान दे दिया गणेशजी भजन लिरिक्स

भगवान शिव और माता पार्वती के प्रिय पुत्र, श्री गणेश जी को प्रथम पूज्य देवता का स्थान प्राप्त हुआ, जब माता-पिता ने उन्हें वरदान स्वरूप समस्त विघ्नों के नाशक और मंगलकारी शक्ति प्रदान की। शिव पार्वती ने तुम्हे वरदान दे दिया भजन में इसी दिव्य प्रसंग का सुंदर वर्णन किया गया है, जिसमें गणपति बप्पा की महिमा और उनके कृपा प्रसाद की बात की गई है। यह भजन श्रद्धालुओं को यह अनुभव कराता है कि गणेश जी की आराधना से हर संकट दूर होता है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।

Shiv Parvati Ne Tumhe Vardan De Diya

शिव पार्वती ने तुम्हे,
वरदान दे दिया,
श्री गणेश ये कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।1।

ब्रम्हा ने वेद,
सरस्वती ज्ञान दे रही,
विष्णु के संग लक्ष्मी,
धन धान दे रही,
प्रथमेश तुम बनो,
ये अभयदान दे दिया,
श्री गणेश ये कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।2।

कैलाश पे तुम्हारी,
जय जयकार कर रहे,
हे गजानंद तुमको,
नमस्कार कर रहे,
सबने तुम्हारे चरणों में,
प्रणाम कर लिया,
श्री गणेश ये कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।3।

तुम अष्टविनायक,
तुम्ही बुद्धि के प्रदाता,
सब सुख प्रदान करते,
रिद्धि सिद्धि के दाता,
भक्तो की झोलियों में,
धन धान भर दिया,
श्री गणेश ये कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।4।

कलयुग में भव से पार,
चाहो भक्तो जो जाना,
गौरी गजाननन को सदा,
मन से ही ध्याना,
भक्तो के मन में तुमने,
अपना स्थान कर दिया,
श्री गणेश ये कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।5।

शिव पार्वती ने तुम्हे,
वरदान दे दिया,
श्री गणेश ये कलयुग,
तुम्हारे नाम कर दिया।6।

भगवान गणेश जी की महिमा अनंत है, वे बुद्धि, समृद्धि और मंगलकारी ऊर्जा के स्रोत हैं। उनकी कृपा से सभी कार्य सिद्ध होते हैं और जीवन में शुभता आती है। यदि यह भजन आपको प्रिय लगा हो, तो गजानंद गौरी जी के लाला, पहले ध्यान श्री गणेश का मोदक भोग लगाओ, गणपति मेरे अंगना पधारो” और रिद्धि सिद्धि के संग में हे गौरी लाल पधारो जैसे अन्य भक्तिमय भजनों को भी अवश्य पढ़ें और गणपति बप्पा की महिमा का गुणगान करें। गणपति बप्पा मोरया!

Share

Leave a comment