Ujjain Ki Nagariya Hai Sundar Badi
उज्जैन की नगरीया है सुंदर बड़ी,
सुंदर बड़ी हो सुंदर बड़ी,
उज्जैन की नगरीया है सुंदर बड़ी…..
महाकाल को सब विराजते है यहाँ,
महाकाल को सब पूजते है यहाँ,
सारी दुनिया में इनकी शक्ति बड़ी,
उज्जैन की नगरीया है सुंदर बड़ी…..
याम की भी यहाँ पर चलती नहीं,
ज़िंदगी कभी यहाँ थमती नही,
दर्शन को भक्तो की भीड़ खड़ी,
उज्जैन की नगरीया है सुंदर बड़ी…..
संकट के आने से पहले ये देते है टाल,
सबकी रक्षा करते है मेरे महाकाल,
आये भक्तो के यहाँ भीड़ पड़ी,
उज्जैन की नगरीया है सुंदर बड़ी…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile