तोरी सूरत प्यारी भोले भंडारी

भगवान भोलेनाथ की सूरत जितनी निराली है, उतनी ही प्यारी भी है। तोरी सूरत प्यारी भोले भंडारी भजन हमें शिवजी के सौम्य, मनमोहक और दिव्य स्वरूप के दर्शन कराता है। जब हम इस भजन का पाठ करते हैं, तो ऐसा प्रतीत होता है मानो स्वयं महादेव हमारे सामने विराजमान हैं, अपनी कृपा दृष्टि हम पर बरसा रहे हैं और हमें अपने भक्ति रस में सराबोर कर रहे हैं। भोलेनाथ का सौंदर्य केवल बाहरी नहीं, बल्कि उनकी करुणा और प्रेम में भी झलकता है।

Tori Surat Pyari Bhole Bhandari

तोरी सूरत प्यारी,
भोले भंडारी,
नाम तिहारो,
उज्जैन के राजा महाराजा,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे।1।

चन्द्र बदन मुख सुन्दर नैना,
माथे तिलक महाकाल,
सब देवो में महादेव तुम्ही हो,
तुम्हरे सर पे ताज,
ताज ताज रे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे।2।

हाथ जोड़ के पैया पड़त हूँ,
सुनलो हमारी बात,
अपना बना के राखियो बाबा,
छोड न देना हाथ,
ओ भोले बाबा,
छोड़ न देना हाथ,
हाथ हाथ रे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे।3।

किरपा करो महाकाल सभी पे,
बिगड़ी बना दो बात,
तुम ही हो उज्जैन के राजा,
सर पे रख दो हाथ,
ओ भोले बाबा,
सर पे रख दो हाथ,
हाथ हाथ रे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे।4।

‘अविनाश’ तेरे दर का भिखारी,
पूरी कर दो आस,
‘अंकुर सुनील’ भी चरणों मे आये,
दे दो दर्शन आज,
ओ भोले बाबा,
दे दो दर्शन आज,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे।5।

तोरी सूरत प्यारी,
भोले भंडारी,
नाम तिहारो,
उज्जैन के राजा महाराजा,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे,
मैं तो जाऊ बलिहारी,
भोले बाबा पे।6।

जो एक बार भोलेनाथ के मनमोहक रूप का ध्यान कर लेता है, उसका मन सांसारिक मोह-माया से ऊपर उठ जाता है। “तोरी सूरत प्यारी भोले भंडारी” भजन की तरह “भोले तेरी सूरत निराली”, “शिव शंभू जय शंकर”, “डमरू वाले बाबा” और “हर हर महादेव बम बम बोले” जैसे भजन भी हमें शिवजी के अद्भुत स्वरूप और उनकी महिमा से जोड़ते हैं। आइए, इन पावन भजनों का पाठ करें और भोलेनाथ की भक्ति में लीन हों। 🔱🙏

Share

Leave a comment