Sunlo Karun Pukar Bhole
सुनलो करुण पुकार भोले आ जाओ,
संकट में संसार भोले आ जाओ॥
ये भोले ये जग तेरा,
अब हो गया है कैसा,
घर घर में है दुर्योधन,
घर घर में रावण बैठा, राह दिखला जाओ,
संकट में संसार भोले आ जाओ…..
झूठे है रिश्ते सारे,
झूठे है सारे नाते,
सुख में है साथ निभाते,
दुःख में सब छोड़ के जाते, तुम ही कुछ बतलाओ,
संकट में संसार भोले आ जाओ…..
कलयुग में द्रौपदी की,
फिर लाज दाव पे लागी,
कहा जाए किसको पुकारे,
वो ढूंढ रही है अभागी, लाज को बचा जाओ,
संकट में संसार भोले आ जाओ…..
मेरी भक्ति का चंदन,
हे भोले तुम्हे समपर्ण,
श्रद्धा का तिलक लगाऊं,
भोले तुम्हरा गुण गाऊ, पार लगवा जाओ,
संकट में संसार भोले आ जाओ…

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile