सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा एक बार तू

सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा एक बार तू भजन में भक्त अपने घर और जीवन में भगवान शिव के आगमन की मनोकामना व्यक्त करते हैं। यह भजन शिवजी की कृपा और सुरक्षा की प्रार्थना है, जो जीवन को सुख-समृद्धि से भर देता है। भक्तों का विश्वास है कि भोलेनाथ जब घर आते हैं तो सब दुख दूर हो जाते हैं।

Suna Hai Mera Ghar Dwar Bhole Ghar Mere Aaja Ek Bar Tu

सुना है मेरा घर द्वार,
भोले घर मेरे आजा,
एक बार तू,
सुना है मेरा घर द्वार।।

तुझको सुनानी,
तुझको बतानी मैंने,
दिल की कहानी,
रोते रोते सुख गया है,
बाबा आँखों से पानी,
भर दे मेरे भी भंडार,
भर दे मेरे भी भंडार,
भोले घर मेरे आजा,
एक बार तू,
सुना है मेरा घर द्वार।।

तुझको भजु मैं,
शाम सवेरे बनके तेरा दीवाना,
मुझको भी दे दे,
भोले बाबा खुशियों का खजाना,
मिल जाए मुझको भी करार,
मिल जाए मुझको भी करार,
भोले घर मेरे आजा,
एक बार तू,
सुना है मेरा घर द्वार।।

राह में पलके मैंने बिछाई,
भोले बाबा तेरी,
आ भी जा तू दूर ये कर दे,
रात अँधेरी,
किस्मत को मेरी दे सवार,
किस्मत को मेरी दे सवार,
भोले घर मेरे आजा,
एक बार तू,
सुना है मेरा घर द्वार।।

तू जो ना आया हे शिव शंकर,
मैं ना जिन्दा रहूँगा,
मर भी गया तो हे शिव शम्भु,
तुझसे मैं ये कहूँगा,
माटी को ही ले तू निहार,
माटी को ही ले तू निहार,
मुझको मुक्ति का दे दे संसार तू,
सुना है मेरा घर द्वार।।

सुना है मेरा घर द्वार,
भोले घर मेरे आजा,
एक बार तू,
सुना है मेरा घर द्वार।।

भगवान शिव की कृपा पाने के लिए सुना है मेरा घर द्वार भोले घर मेरे आजा एक बार तू के साथ शिवरात्रि का पावन त्यौहार जब आता है, सुनले बाबा मेरे सारी दुनिया से हारा और तीनो लोक में नाम महान है भोले शंकर का जैसे भजन भी पढ़ें। ये भजन आपकी श्रद्धा को मजबूत कर शिवजी के आशीर्वाद से जीवन को मंगलमय करेंगे।

Leave a comment