शिवरात्रि का पावन त्यौहार जब आता है भजन लिरिक्स

शिवरात्रि का पावन त्यौहार जब आता है भजन में भगवान शिव के पावन पर्व शिवरात्रि की महिमा और भक्तों की श्रद्धा को सुंदर तरीके से व्यक्त किया गया है। यह भजन इस विशेष दिन की आध्यात्मिक ऊर्जा और शिवजी के आशीर्वाद को महसूस कराने में मदद करता है। शिवरात्रि के इस अवसर पर भगवान शिव की भक्ति से मन को शांति और आनंद मिलता है।

Shivratri Ka Pavan Tyohaar Jab Aata Hai Bhajan Lyrics

शिवरात्रि का पावन,
त्यौहार जब आता है,
ये सारा जग शिव का,
मंदिर बन जाता है,
हर कोई शिव शिव गाता है,
ध्यान भोले का लगाता है।।

शिव भक्त हर एक मंदिर,
फूलों से सजाते है,
गा गा के भजन शिव के,
ये रात बिताते है,
उस जगत पिता शिव से,
सबका ही नाता है,
ये सारा जग शिव का,
मंदिर बन जाता है,
हर कोई शिव शिव गाता है,
ध्यान भोले का लगाता है।।

शिव पिंडी की पूजा,
सब प्रेम से करते है,
श्री चरणों पे शिव के,
सब माथा धरते है,
कोई लाए गंगाजल,
कोई पुष्प चढ़ाता है,
ये सारा जग शिव का,
मंदिर बन जाता है,
हर कोई शिव शिव गाता है,
ध्यान भोले का लगाता है।।

शिवरात की महिमा तो,
वेदों ने भी गाई है,
इस दिन बारात शिव की,
गौरा घर आई है,
ये दास ‘पवन’ सच्ची,
बात बताता है,
ये सारा जग शिव का,
मंदिर बन जाता है,
हर कोई शिव शिव गाता है,
ध्यान भोले का लगाता है।।

शिवरात्रि का पावन,
त्यौहार जब आता है,
ये सारा जग शिव का,
मंदिर बन जाता है,
हर कोई शिव शिव गाता है,
ध्यान भोले का लगाता है।।

शिवरात्रि के पावन अवसर पर अपनी भक्ति को प्रगाढ़ करने के लिए शिवरात्रि का पावन त्यौहार जब आता है के साथ-साथ सुनले बाबा मेरे सारी दुनिया से हारा, दर्शन को तेरे बाबा आया बड़ी दूर से और भोले बाबा के द्वार गई जो मांगी वो पा गई जैसे भजन भी पढ़ें। ये भजन भगवान शिव के आशीर्वाद से जीवन को प्रकाशमय करते हैं।

Leave a comment