शिवजी से दिल लगा ले शिव जी है भोले भाले भजन लिरिक्स

शिवजी से दिल लगा ले शिव जी है भोले भाले यह भजन भगवान शिव की सरलता और उनके भोलेपन को दर्शाता है, जो अपने भक्तों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। भजन के शब्द हमें यह समझाने की कोशिश करते हैं कि शिव जी का रूप कितना दयालु और सरल है, और वह अपने भक्तों के दिलों में बसे रहते हैं। इस भजन के जरिए हम शिव जी की शरण में जाते हैं और उनकी कृपा का अनुभव करते हैं।

Shivji Se Dil Laga Le Shiv Ji Hai Bhole Bhale Bhajan Lyrics

शिवजी से दिल लगा ले,
शिव जी है भोले भाले,
कर देंगे पार बेड़ा,
किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
शिवजी से दिल लगा लें हो।।

इस जग में इस जहां में,
शिव जी की बरसे माया,
इस जग में इस जहां में,
शिव जी की बरसे माया,
दुख ना उसे सताए,
दुख ना उसे सताए,
महिमा जो तेरी गाले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
शिवजी से दिल लगा लें हो।।

जीवन सफल बना ले,
भज ले तू नाम शिव का,
जीवन सफल बना ले,
भज ले तू नाम शिव का,
बस चार दिन है जीना,
बस चार दिन है जीना,
मन में तू शिव रमा ले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
शिवजी से दिल लगा लें हो।।

कण कण में भोले बाबा,
दिखता है नाम तेरा,
कण कण में भोले बाबा,
दिखता है नाम तेरा,
भोले के दर पर आजा,
भोले के दर पर आजा,
शिवजी को तू मना ले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
शिवजी से दिल लगा लें हो।।

शिवजी से दिल लगा ले,
शिव जी है भोले भाले,
कर देंगे पार बेड़ा,
किस्मत के खोले ताले,
किस्मत के खोले ताले,
मेरे बाबा डमरू वाले,
शिवजी से दिल लगा लें हो।।

“शिवजी से दिल लगा ले शिव जी है भोले भाले” जैसे भजन हमें भगवान शिव के सच्चे प्रेम और उनकी सरलता का अहसास कराते हैं। शिव जी का भोला रूप हमसे यह सिखाता है कि हमें भी अपनी भक्ति में सरलता और निष्ठा रखनी चाहिए। अगर आप इस भजन के माध्यम से शिव जी की महिमा और कृपा को महसूस कर रहे हैं, तो आप “ॐ नमः शिवाय” या “शिव तांडव स्तोत्र” जैसे अन्य भजनों को भी जरूर पढ़ें और शिव जी की भक्ति में गहरे उतरें। शिव जी के भजन हमारे जीवन को शांति, शक्ति और आशीर्वाद से भर देते हैं।

Leave a comment