Shiv Shankar Bhole Bhale Tumko Lakho Pranam
शिव शंकर भोले भाले, भोले जी तुमको लाखों प्रणाम,
भोले जी तुमको लाखों प्रणाम,
भोले जी तुमको लाखों प्रणाम,
शिव शंकर भोले भाले…..
देवताओं पर कृपा कीनी,
पीकर विष रक्षा कर दीनी,
पी गए भर भर प्याले, भोले जी तुमको लाखों प्रणाम,
शिव शंकर भोले भाले…..
पार्वती ने जब तप कीना,
छोड़ समाधि ब्याह कर लीना,
प्रेम दिखाने वाले, भोले जी तुमको लाखों प्रणाम,
शिव शंकर भोले भाले…..
रावण ने सिर काट चढ़ाया,
अमृत कुंड नाभि धरवाया,
अमर बनाने वाले, भोले जी तुमको लाखों प्रणाम,
शिव शंकर भोले भाले….
भला बुरा हो भक्त तुम्हारा,
कोई ना उसको मारन हारा,
रक्षा करने वाले, भोले जी तुमको लाखों प्रणाम,
शिव शंकर भोले भाले….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile