Shiv Shakti Hai Mere Paas
शिव शक्ति है मेरे पास अकेली मोहे मत जानो….
कह रही मैया सुन मेरी गोरा बड़ी शर्म की बात,
बुड्डे के संग पड़े भमरिया कैसे कटेगी दिन रात,
अकेली मोहे मत जानो….
बूढ़ा बूढ़ा मत कहे मैया मोटे सही ना जाए,
या बूढ़े के कारण मैंने करी है तपस्या दिन रात,
अकेली मोहे मत जानो….
कह रही गोरा सुन मेरी मैया बड़े गजब की बात,
पानी तो पैदा ना होवे काहे में ही नहावेगी बरात,
अकेली मोहे मत जानो….
ऋषि मुनि और पंडित ज्ञानी आमै उनके पास,
भोलेनाथ अलग भंडारी दुनिया फिरावे उनपै हाथ,
अकेली मोहे मत जानो….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile