शिव नाम के सहारे पापी भी मुक्ति पाए भजन लिरिक्स

Shiv Naam Ke Sahare Papi Bhi Mukti Paye Bhajan Lyrics

शिव नाम के सहारे,
पापी भी मुक्ति पाए,
भजले नमः शिवाय,
जपले नमः शिवाय,
भजले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे।।

तंत्रो का तंत्र है ये
मंत्रो का मंत्र है ये,
ब्रम्हांड जानता है,
यंत्रो का यन्त्र है ये,
धरती ने इसको गाया,
आकाश गुनगुनाये,
भजले नमः शिवाय,
जपले नमः शिवाय,
भजले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे।।

लंका विजय से पहले,
श्री राम ने रटा है,
शिव नाम जब जपा है,
रावण का सर कटा है,
भोले की बस दया से,
लंका को जीत पाए,
भजले नमः शिवाय,
जपले नमः शिवाय,
भजले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे।।

ऐसा कवच ना दूजा,
करले जो इसको धारण,
उसके दुखो का होता,
पल भर में ही निवारण,
इन पांच अक्षरों में,
संसार है समाए,
भजले नमः शिवाय,
जपले नमः शिवाय,
भजले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे।।

सांसो की लय पे ‘लख्खा’,
इस मंत्र को तू गाले,
रेखाए जो बुरी हैं,
किस्मत की सब मिटा ले,
ऐ बेधड़क जो भटके,
मंजिल वो अपनी पाए,
Bhajan Diary Lyrics,
भजले नमः शिवाय,
जपले नमः शिवाय,
भजले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे।।

शिव नाम के सहारे,
पापी भी मुक्ति पाए,
भजले नमः शिवाय,
जपले नमः शिवाय,
भजले नमः शिवाय,
शिव नाम के सहारे।।

शिव नाम के सहारे पापी भी मुक्ति पाए भजन शिव जी की दयालुता और उनके नाम के अद्भुत प्रभाव को दर्शाता है, जो हर भक्त के जीवन में शांति और मुक्ति लाता है। ऐसे भजनों को पढ़ना और करना हमारे मन को शिव भक्ति की ओर मजबूत करता है। आप “हम तो तेरे दरबार के दरबारी हो गए भोलेनाथ”, “लिखने वाले लिख लिख हारे रविंद्र जैन”, “पार्वती बोली भोले से ऐसा महल बना देना”, और “बम बम बम मेरे भोले भंडारी” जैसे अन्य शिव भजनों को भी अवश्य पढ़ें और शिव जी के अनमोल आशीर्वाद को पाकर जीवन को संवारें।

Leave a comment