Shiv Ke Deewane Chalo Shiv Ko Manayenge
शिव के दीवाने चलो शिव को मनाएंगे
देवों के देव महादेव को रिझाएंगे
भोले बाबा भगतों के हरते है गम बोलो बम बम बम
देवों और देत्यो में हुआ संग्राम था
देवों को बचाया था किया विषपान था
असुरों को धरती से किया था खत्म
जटा में गंगा है माथे पे चंदा है
गल में है नागराज भभूति अंगा है
हाथों में है डमरू बाजे डम डम डम
शिव शंकर शम्भू की लीला महान है
भगतों को मुँह माँगा दिया वरदान है
महादानी है करते है रहमोकरम
कालो का काल महाकाल एक रूप है
त्रिलोकी नाथ दीनानाथ सहरूप है
विजन का भोलेनाथ कष्ट करो कम

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile