शिव का नाम सदा सुखदाई जपले हरी ॐ नमः शिवाय

शिव का नाम सदा सुखदाई जपले हरी ॐ नमः शिवाय भजन में भगवान शिव के नाम की महिमा और उसकी शक्ति को सरल शब्दों में दर्शाया गया है। यह भजन भक्तों को हर परिस्थिति में शिव के नाम का जप करने की प्रेरणा देता है। इसके माध्यम से मन और जीवन दोनों में शांति और सुख की प्राप्ति होती है। यह भजन श्रद्धालुओं के लिए असीम आशीर्वाद लेकर आता है।

Shiv Ka Naam Sada Sukhdai Japle Hari Om Namah Shivaye

शिव का नाम सदा सुखदाई,
जपले हरी ॐ नमः शिवाय,
जपले इसमें नफा है तेरा,
तेरे दुःख दारिद्र भगाए,
शिव का नाम सदा सुखदाई,
जपले हरी ॐ नमः शिवाय।।

भोला भाला,
भोला भाला डमरू वाला,
कैलाशी अविनाशी है,
चप्पे चप्पे में रहता है,
ये घट घट का वासी है,
दुखियों के,
दुखियों के संताप ये हरता,
शिव शंकर सुखराशि है,
शिव का नाम सदा सुखदायी,
जपले हरी ॐ नमः शिवाय।।

जपते जपते,
जपते जपते महामंत्र को,
तू पवित्र हो जाएगा,
धीरज रखना अपने दिल में,
एक दिन ऐसा आएगा,
औघड़दानी,
औघड़दानी सामने होंगे,
और तू दर्शन पाएगा,
शिव का नाम सदा सुखदायी,
जपले हरी ॐ नमः शिवाय।।

प्रेम से मिलकर,
प्रेम से मिलकर बम बम बोले,
शिव भक्तो की अर्जी है,
‘बिन्नू’ कहता बात मान ले,
आगे तेरी मर्जी है,
जग वाले,
जग वाले गुमराह न कर दे,
दुनिया तो खुदगर्जी है,
शिव का नाम सदा सुखदायी,
जपले हरी ॐ नमः शिवाय।।

शिव का नाम सदा सुखदाई,
जपले हरी ॐ नमः शिवाय,
जपले इसमें नफा है तेरा,
तेरे दुःख दारिद्र भगाए,
शिव का नाम सदा सुखदाई,
जपले हरी ॐ नमः शिवाय।।

यदि आप भगवान शिव के आशीर्वाद की अनुभूति करना चाहते हैं, तो शिव का नाम सदा सुखदाई जपले हरी ॐ नमः शिवाय के साथ-साथ भोले बाबा के द्वार गई जो मांगी वो पा गई, तीनो लोक में नाम महान है भोले शंकर का और आई में तेरे द्वारे भोले दानी जैसे भजनों को भी पढ़ें। ये भजन आपकी श्रद्धा को और प्रगाढ़ करेंगे और भगवान शिव के आशीर्वाद से परिपूर्ण करेंगे।

Leave a comment