शंकर संकट हरना

Shankar Sankat Harna

शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा,
शंकर संकट हरना……….

तेरे कैलाशों का अंत ना पाया,
अंत अनंत तेरी माया,
ओ भोले बाबा,
अंत अनंत तेरी माया,
शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा,
शंकर संकट हरना…….

देवो की भूमि उत्तराखंड पुकारे,
हम सब है तेरे सहारे,
अंत अनंत तेरी माया,
शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा,
शंकर संकट हरना…….

मेरी नैया भवर में डोले रे,
आकर के बचा लो मेरे भोले मेरी नैया,
मेरे हाथ थाम के साथ तुम चलना,
शंकर संकट हरना,
शिव कैलाशों के वासी, धौलीधारों के राजा,
शंकर संकट हरना……….

Leave a comment