Shadi Hai Mere Bholenath Ki Shivratri Wishes Bhajan
शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी है मेरे भोलेनाथ की।।
शिव शंकर मेरा भोला भाला है,
इनके गले में सर्प माला है,
जटा से बहती गंगा धारा है,
तन पे शोभे इनके मृग छाला है,
महिमा महान प्रभु आपकी,
शादी हैं मेरे भोले नाथ की,
शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी हैं मेरे भोले नाथ की।।
नंदी पर बैठे सज के भोले जी,
संग में सब भूत पिशाच भी डोले जी,
ब्रह्मा विष्णु देखो सब देव आए,
शिव भक्त झूमे नाचे और गाए,
लाइन लगी है बिच्छू सांप की,
शादी है आज मेरे नाथ की,
शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी हैं मेरे भोले नाथ की।।
भस्म भभूत लिपटा शिव के तन,
ऊपर से चंचल शिव शंकर का मन,
जैसे बजाए डमरू डम डम डम,
करने लगे सब शिव गण बम बम बम,
चर्चा है शिव गौरा के नाम की,
शादी हैं मेरे भोले नाथ की,
शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी हैं मेरे भोले नाथ की।।
शोभा बड़ी है शिवरात की,
शादी है मेरे भोलेनाथ की।।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile