सत्यम शिवम सुंदरम हिंदी भजन लिरिक्स

Satyam Shivam Sundaram Hindi Bhajan Lyrics

​ईश्वर सत्य है,
सत्य ही शिव है,
शिव ही सुंदर है,
जागो उठकर देखो,
जीवन ज्योत उजागर है
सत्यम शिवम सुंदरम,
सत्यम शिवम सुंदरम।।

राम अवध में,काशी में शिव,
कान्हा वृन्दावन में,
दया करो प्रभू, देखू इनको,
हर घर के आंगन में,
राधा मोहन शरणम,
सत्यम शिवम सुंदरम।।

एक सूर्य है, एक गगन है,
एक ही धरती माता,
दया करो प्रभू, एक बने सब,
सबका एक से नाता,
राधा मोहन शरणम,
सत्यम शिवम सुंदरम।।


Leave a comment