सारे जग का है रखवाला मेरा भोला भजन लिरिक्स

सारे जग का है रखवाला मेरा भोला भजन भगवान शिव के अनंत करुणा और पालनकर्ता रूप को दर्शाता है। इसमें यह व्यक्त किया गया है कि भगवान शिव न केवल अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते हैं, बल्कि पूरी सृष्टि के पालनहार और रक्षक भी हैं। यह भजन हमें यह सिखाता है कि भगवान शिव अपनी असीम कृपा से न सिर्फ अपने भक्तों, बल्कि पूरे जगत के लिए देखभाल करते हैं।

Sare Jag Ka Hai Rakhwala Mera Bhola Bhajan Lyrics

सारे जग का है,
रखवाला मेरा भोला,
करें नंदी की सवारी,
की महिमा है न्यारी,
लागे प्यारी हो,
प्यारी हो,
कण कण में समाये,
भोले बाबा जटाधारी,
सुने सब की पुकार,
यह है जग के पालनहार,
जटाधारी हो,
सारें जग का है,
रखवाला मेरा भोला।।

विष निकला सागर मंथन से,
मच गई हाहाकार हो,
बिष पिकर सारे जग को बचाया,
नीलकंठ हुआ नाम हो,
तुमसे सब है भोले बाबा,
यह सारा संसार हो,
करें नंदी की सवारी,
की महिमा है न्यारी,
लागे प्यारी हो,
प्यारी हो,
सारें जग का है,
रखवाला मेरा भोला।।

कृष्ण ने तेरी महिमा गाई,
देव करें जय कार हो,
रिमझिम सावन जब जब आए,
भक्त आए तेरे द्वार हो,
पूरी करदे सबकी मुरादे,
भर देते भंडार हो,
करें नंदी की सवारी,
की महिमा है न्यारी,
लागे प्यारी हो,
प्यारी हो,
सारें जग का है,
रखवाला मेरा भोला।।

हे भोलेनाथ महिमा,
तेरी जग में न्यारी हो,
देवों के महादेव कहाते,
शिव शंकर त्रिपुरारी हो,
नाम जो तेरा भजले कोई,
हो जाए बेड़ा पार हो,
करें नंदी की सवारी,
की महिमा है न्यारी,
लागे प्यारी हो,
प्यारी हो,
सारें जग का है,
रखवाला मेरा भोला।।

सारे जग का है,
रखवाला मेरा भोला,
करें नंदी की सवारी,
की महिमा है न्यारी,
लागे प्यारी हो,
प्यारी हो,
कण कण में समाये,
भोले बाबा जटाधारी,
सुने सब की पुकार,
यह है जग के पालनहार,
जटाधारी हो,
सारें जग का है,
रखवाला मेरा भोला।।

“सारे जग का है रखवाला मेरा भोला” भजन भगवान शिव की महिमा को बयां करते हुए हमें यह समझाता है कि भगवान शिव का आशीर्वाद ही जीवन की असली शक्ति है। यदि हम अपने जीवन में शिव की उपासना करें, तो उनकी कृपा से हर कठिनाई का समाधान मिल जाता है। इस भजन को पढ़ें और भगवान शिव के दिव्य आशीर्वाद से हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें। साथ ही, महाकाल, भोलेनाथ और शिव शंकर के अन्य भजनों को भी पढ़ें, ताकि उनके आशीर्वाद से आपका जीवन और भी खुशहाल बने।

Leave a comment