Rakhate Hisab Nahi Dete Taul Ke
रखते हिसाब नही देते तौल के,
बाँटते खजानें शिव दिल को खोल के,
पीछे हटते दे के वरदान नहीं,
मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं,
कोई कैलाशपति सा दयावान नहीं……
सब पे ही दया मेरे भोले नाथ करते,
दे के वरदान, मुश्क़िल में भी फँसते,
भस्मासुर क्या तुम्हें ध्यान नहीं,
मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं…..
लंका सोने की दान रावण को कर दी,
झोली गंगा दे के, भागीरथ की भर दी,
भोले शिव का किस पे एहसान नहीं,
मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं…..
देवों में देव शिव शम्भू है निराले,
पीते ना नाथ मेरे विष के जो प्याले,
होता ये आज जहान नहीं,
मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं…..
राम कुमार ने गुण तेरा गाया,
रघुवंशी तेरी शरण में आया,
होने देता कभी परेशान नहीं,
मेरे गिरिजापति सा दयावान नहीं…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile