Om Namo Shiv Gaye Ja
ॐ नमोः शिव ॐ नमोः शिव दिल से गाए जा,
भोलेनाथ की किरपा से तू मौज उड़ाए जा…..
भोले जैसा देव नहीं कोई दूजा जी,
दानव हो या देव करे सब पूजा जी,
बम बम की यु जय जयकार लगाए जा…..
अंग भभूती माथे सोहे चंदा जी,
नाग गले में जटा से बहती गंगा जी,
घोट घोट भोले को भांग पिलाए जा……..
गंगाजल से खुश हो भोले भंडारी,
भगतो की तकलीफ मेट देते सारी,
श्रद्धा से जल इनको रोज चढ़ाए जा……
औघड़ दानी कहता है कोई बर्फानी,
भीम सैन भोले की दुनिया दीवानी,
अंजना तू भी शिव का ध्यान लगाए जा…

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile