O Mare Baba Bholenath
ना मांगू मै हीरे मोती,
ना मंगू मै सोना चांदी,
मांगू तो बस तेरा साथ,
ओ मेरे बाबा भोलेनाथ….
उगता रहे युही सूरज तेरा,
तेरे बिना ना हो मेरा सवेरा,
तु ही तो है सब कुछ मेरा,
तेरे बिना नही कोई मेरा,
मुझे ले चल तु अपने साथ,
ओ मेरे बाबा भोलेनाथ…..
मार्तंड के गले में पड़ा जब काल का पहरा,
भोले शंकर ने हो के प्रकट होकर,
उस काल को घेरा,
हो नंदी को तूने मौत से बचाया,
मौत से बचा कर गण अपना बनाया,
हो रख मेरे भी सर पर भी हाथ,
ओ मेरे बाबा भोलेनाथ…
कालो के काल शम्भू तुम हो विकराल ,
कहती है दुनिया तुम्हे महाकाल,
तुम हो पिता मै तुम्हारा हु लला,
मिल जाओ मुझको हो जाये कमाल,
मेरे जीवन कि नैया तेरे हाथ,
ओ मेरे बाबा भोलेनाथ……

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile