O Bhootnath Baba Kya Khel Rachaya Hai Bhajan Lyrics
ओ भूतनाथ बाबा,
क्या खेल रचाया है,
दुनिया ये रची तूने,
सब तेरी माया है,
ओ भूतनाथ बाबा,
क्या खेल रचाया है।।
महलों में दुःख देखे,
सड़को पे खुशहाली,
महलों में दुःख देखे,
सड़को पे खुशहाली,
कोई राजा किस्मत का,
कोई किस्मत से खाली,
सब तेरी लीला है,
सब तेरा फ़साना है,
ओ भूत नाथ बाबा,
क्या खेल रचाया है।।
कोई फूलों पे सो ना सके,
कोई काटों पे सोता है,
कोई फूलों पे सो ना सके,
कोई काटों पे सोता है,
कहीं मौत हुई सस्ती,
कहीं जीवन महंगा है,
कोई खुशियों में डूबा है,
कोई गम का मारा है,
ओ भूत नाथ बाबा,
क्या खेल रचाया है।।
कोई जन्म से पहले मरे,
कोई मरकर जीता है,
कोई जन्म से पहले मरे,
कोई मरकर जीता है,
कोई घाव लगाता है,
कोई जख्मो को सिता है,
ये कैसी हकीकत है,
ये कैसा फ़साना है,
ओ भूत नाथ बाबा,
क्या खेल रचाया है।।
कोई दुःख को सुख समझे,
कोई सुख में रोता है,
कोई दुःख को सुख समझे,
कोई सुख में रोता है,
आशा और तृष्णा का,
कभी अंत ना होता है,
इस भूल भुलैया में,
पड़ा दास बेचारा है,
ओ भूत नाथ बाबा,
क्या खेल रचाया है।।
ओ भूतनाथ बाबा,
क्या खेल रचाया है,
दुनिया ये रची तूने,
सब तेरी माया है,
ओ भूतनाथ बाबा,
क्या खेल रचाया है।।
ओ भूतनाथ बाबा क्या खेल रचाया है भजन शिव जी की रहस्यमय लीला और उनकी अपरंपार शक्ति की महिमा को दर्शाता है, जो हर भक्त के हृदय को भक्ति से भर देता है। ऐसे भजनों को पढ़ना और करना हमारे जीवन में शिव जी की कृपा और आशीर्वाद को बढ़ाता है। आप “शिव नाम के सहारे पापी भी मुक्ति पाए”, “हम तो तेरे दरबार के दरबारी हो गए भोलेनाथ”, “लिखने वाले लिख लिख हारे रविंद्र जैन”, और “पार्वती बोली भोले से ऐसा महल बना देना” जैसे अन्य शिव भजनों को भी अवश्य पढ़ें और शिव भक्ति का आनंद लें।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile