Nandi Le Ja Mera Sandesh
ओ नंदी ले जा मेरा सन्देश,
कहियो डमरुँ वाले को,
ओ नंदी ले जा मेरा सन्देश,
सुनाईयों डमरुँ वाले को……..
कई जन्मों से माला जप रही,
चन्दन इस माथे पे लग रही,
अरे मेरा जोगण वाला भेष,
सुनाईयों डमरुँ वाले को,
ओ नंदी ले जा मेरा सन्देश,
सुनाईयों डमरुँ वाले को……….
मैं विरह में मरी पड़ी हूँ,
कौन सुने दुःख भरी रे पड़ी हूँ,
अरे वो जगतपति जगदीश,
सुनाईयों डमरुँ वाले को,
ओ नंदी ले जा मेरा सन्देश,
सुनाईयों डमरुँ वाले को……….
पहाड़ों ऊपर तेरा ठिकाना,
प्राण नाथ शिव शम्भु माना,
अरे मेरा लगे जी जिमे ठेस,
सुनाईयों डमरुँ वाले को,
ओ नंदी ले जा मेरा सन्देश,
सुनाईयों डमरुँ वाले को……
खान पीन में भांग धतूरा,
कोयल काळी बन में कूके,
अरे मैं कैसे आऊं पेश,
सुनाईयों डमरुँ वाले को,
ओ नंदी ले जा मेरा सन्देश,
सुनाईयों डमरुँ वाले को………..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile