मुख से जप ले ओम नमः शिवाय

Mukh Se Jap Le Om Namah Shivaye

तेरा पल पल बीता जाए मुख से जप ले नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय, ओम नमः शिवाय…..

शिव शिव तुम हृदय से बोलो,
मनमंदिर का पर्दा खोलो,
यह अवसर खाली ना जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय…..

यह दुनिया पंछी का मेला,
समझो उड़ जाना है अकेला,
यह तन मन साथ ना जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय……

मुसाफिरी जब पूरी होगी,
चलने की तैयारी होगी,
पिंजरा खाली पड़ा रह जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय…..

शिव पूजन में मस्त बने जा,
भक्ति सुधा रस पान किए जा,
दर्शन विश्वनाथ के पाए, मुख से जप ले नमः शिवाय,
दर्शन भोलेनाथ के पाए, मुख से जप ले नमः शिवाय,
तेरा पल पल बीता जाए, मुख से जप ले नमः शिवाय……

Leave a comment