Mere Sir Par Rakh Do Bhole Apne Ye Dono Hath
मेरे सिर पर रख दो बाबा,
अपने यह दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ……..
देने वाले श्याम भोले तो,
धन और दौलत क्या मांगे,
भोले आप से मांगे तो फिर,
नाम और इज्जत क्या मांगे,
मेरे जीवन में अब कर दे,
तूम कृपा की बरसात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ………
भोले तेरे चरणों की धूलि,
धन दौलत से महंगी है,
एक नजर कृपा की बाबा,
नाम इज्जत से महंगी है,
मेरे दिल की तमन्ना यही है,
करू सेवा तेरी दिन रात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ…….
झुलस रहे हैं गम की धूप में,
प्यार की छइयां कर दे तू,
बिन मांझी के नाव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू,
मेरा रास्ता रोशन कर दे,
छाई अंधेरी रात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ……..
सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगाते हो,
ऐसा हमने क्या मांगा जो,
देने में घबराते हो,
चाहे जैसे रखो हमे,
बस होती रहे मुलाकात,
देना हो तो दीजिए,
जनम जनम का साथ………

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile