Mere Prabhu Bhole
भक्तों के भाग्य को खोले,
मेरे प्रभु भोले,
बोल बम बोल बम बोले बोले,
भगत गण डोले डोले,
भक्तों के भाग्य को खोले,
वो मेरे प्रभु भोले,
बोल बम बोल बम बोले बोले,
भगत गण डोले डोले…….
डफली हाथ कांधे पे त्रिशूल साजो,
शिवजी की भक्ति में आजी,
शिव रात्रि मेला मगन अलबेला,
ओम नम शिवाय,
भंगिया का रस घोल घोल,
नाचे मन नाचे मन होले होले,
बोल बम बोल बम,
भगत गण डोले डोले,
भोले भोले भोले,
भक्तों के भाग्य को खोले,
मेरे प्रभु भोले….
भारी कावड़ है साथी,
श्रद्धा से झुका मठ,
केसरिया रंग शिव जी का साथी,
भक्ति का संग मन में उमंगी,
खुद को शिव जी के रंग में घोल,
नाचे मन नाचे मन होले होले,
बोल बम बोल बम,
भगत गण डोले डोले,
भोले भोले भोले,
भक्तों के भाग्य को खोले,
मेरे प्रभु भोले….
मस्ती मगन संग झूमे गगन,
भोले के दर्शन की लागनी,
गाते भजन हे सूर्य महादेव,
उड़ाते चिलम के गोले,
नचे मैन नचे मैन होल होल,
बोल बम बोल बम,
भगत गण डोले डोले,
भोले भोले भोले,
भक्तों के भाग्य को खोले,
मेरे प्रभु भोले….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile