Mere Hai Mahakal
महाकाल
कलातीत कल्याण कल्पान्तकारी। सदा सज्जनानन्ददाता पुरारी,
चिदानंद संदोह मोहापहारी। प्रसीद प्रसीद प्रभो मन्मथारी,
प्रसीद प्रसीद प्रभो मन्मथारी….
महाकाल
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
कालो के है काल मेरे है महाकाल,
कालो के है काल मेरे है महाकाल,
देवो में देव निराला, जिनका राजा निराला,
जिनका राजा निराला, जिनका राजा निराला,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय….
नंदी की करते सवारी संग में गौरा महतारी,
गोद में गणपति बाप्पा सुख करता दुःख हरता,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय…..
ब्रम्हा ने क्रोध दिलाया रौद्र रूप फिर आया,
फिर भये कल भैरव ब्रम्हा का सिर जिसने काटा,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय….
तन पे भस्म रमय जटा में गंगा मैया,
ओ भोले भंडारी लाज रखो अब हमारी,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय…..
जिनमे तुम हो विराजे शिप्रा जी के किनारे,
तीन लोक के स्वामी महाकाल कैलाशी,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile