मेरे घर के आगे भोलेनाथ तेरा मंदिर बन जाये भजन लिरिक्स

Mere Ghar Ke Aage Bholenath Tera Mandir Ban Jaye Bhajan Lyrics

मेरे घर के आगे भोलेनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये।।

जब आरती हो तेरी,
मुझे घंटी सुनाई दे,
मुझे रोज़ सवेरे भोलेनाथ,
तेरी सूरत दिखाई दे,
जब भजन करे मिलकर,
रस कानो में घुल जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये।।

आते जाते बाबा तुमको,
मै प्रणाम करु,
जो मेरे लायक हो,
कुछ ऐसा काम करु,
तेरी सेवा करने से,
मेरी किस्मत खुल जाए,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये।।

नजदीक रहेंगे तो,
आना जाना होगा,
हम भक्तो का बाबा,
मिलना झुलना होगा,
सब साथ रहे बाबा,
जल्दी वो दिन आये,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये।।

मेरे घर के आगे भोलेनाथ,
तेरा मंदिर बन जाये,
जब खिड़की खोलू तो,
तेरा दर्शन हो जाये।।

इस भावपूर्ण भजन “मेरे घर के आगे भोलेनाथ तेरा मंदिर बन जाये” को पढ़ना शिव भक्तों के हृदय में भोलेनाथ के प्रति प्रेम और समर्पण को और गहराता है। ऐसे भजन न केवल श्रद्धा को पुष्ट करते हैं, बल्कि शिव भक्ति के मार्ग पर प्रेरणा भी देते हैं। आप “नाथ मै तो हार गई घोट के भांग तुम्हारी”, “जानता है सब हाल तू मेरे”, “ओ भूतनाथ बाबा क्या खेल रचाया है”, और “हर नगर नगर और डगर डगर हम जहाँ भी द्रष्टि डाले” जैसे अन्य शिव भजनों को भी अवश्य पढ़ें और भोलेनाथ की महिमा का गुणगान करें।

Leave a comment