Mere Ghar Ke Aage Bholenath Tera Mandir Ban Jaye
मेरे घर के आगे भोलेनाथ तेरा मंदिर बन जाये,
जब खिड़की खोलू तो तेरा दर्शन हो जाये….
जब आरती हो तेरी मुझे घंटी सुनाई दे,
मुझे रोज़ सवेरे भोलेनाथ तेरी सूरत दिखाई दे,
जब भजन करे मिलकर रस कानो में घुल जाए,
मेरे घर के आगे भोलेनाथ……
आते जाते बाबा तुमको में प्रणाम करु,
जो मेरे लायक हो कुछ ऐसा काम करु,
तेरी सेवा करने से मेरी किस्मत खुल जाए,
मेरे घर के आगे भोलेनाथ……
नजदीक रहेंगे तो आना जाना होगा,
हम भक्तो का बाबा मिलना झुलना होगा,
सब साथ रहे बाबा जल्दी वो दिन आये,
मेरे घर के आगे भोलेनाथ……

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile