Mere Bholenath Pyare Bholenath
महादेव
महादेव
महादेव
महादेव
मेरा पहला प्यार तुझसे भोलेनाथ,
तुझसे भोलेनाथ के रूप में मेरी हर एक,
भोलेनाथ मेरे भोलेनाथ,
प्यारे भोलेनाथ….
कैसे कह दूं बाबा तुझे,
क्या तूने नहीं दिया,
केसे कह दूं बाबा तुझे,
क्या तूने नहीं दिया,
जब भी रहा अकेला तेरा ही तो साथ पाया,
भोलेनाथ मेरे भोलेनाथ,
प्यारे भोलेनाथ….
जिंदगी की धूप छाया,
कभी हसा कभी रोया,
जब भी रहा तू साथ,
मस्ती में जीता रहा….
शिव शंकर,
शिव शंकर,
रखले अपने पास,
शिव शंकर,
भोलेनाथ,
मेरे भोलेनाथ,
प्यारे भोलेनाथ….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile