Mere Bhole Ne Bulaya
मेरे भोले ने बुलाया लेके कावड़ मैं आया…..
कंधे कावड़ उठाके नारा बम भोले लगाके,
कावड़ उठके नारा बम भोले दा लाके,
भोले दे आये मस्ताने देखलो,
सारे नच्दे कावड़िये दीवाने देखलो….
हरिद्वार गंगोत्री तो कोई लेके कावड़ आया,
नाम सुरूर है शिव भोले दा सब भक्त पे छाया,
भोले दे आये परवाने देखलो,
सारे नच्दे कावड़िये दीवाने देखलो…..
शिव शंकर कैलाशपति दा सारा जग है दीवाना,
मौजा ही मौजा करदा जिसने रंगया बाना,
मस्ती च होये मस्ताने देखलो,
सारे नच्दे कावड़िये दीवाने देखलो…..
तीन लोका दे मालिक ने मेरे भोले बाबा त्रिपुरारी,
देश विदेश च चर्चा है दुनिया मनदी है सारी,
‘सनी’ रहमता दे खुल्ले ने ख़ज़ाने देखलो,
सारे नच्दे कावड़िये दीवाने देखलो…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile