मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो भजन लिरिक्स

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो भजन में भोलेनाथ के सरल लेकिन असीम ज्ञान और शक्ति का भाव समाया है। आज मैं आपके साथ इस भजन को साझा कर रहा हूँ ताकि हम सब मिलकर भोले बाबा की उस गहराई को समझ सकें, जो सामान्य नजरों से परे है।

Mere Bhole Baba Ko Anadi Mat Samjho Bhajan Lyrics

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो।।

मेरे भोले बाबा के गले सर्प माला,
मेरे भोले बाबा के गले सर्प माला,
सर्पो को देख कर सपेरा मत समझो,
सपेरा मत समझो, सपेरा मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो।।

मेरे भोले बाबा के हाथो में डमरू,
मेरे भोले बाबा के हाथो में डमरू,
डमरू को देखके मदारी मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाडी मत समझो।।

मेरे भोले बाबा के तन पे मृगछाला,
मेरे भोले बाबा के तन पे मृगछाला,
मृगछाला को देखके शिकारी मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो।।

मेरे भोले बाबा के तन पे है भस्मी,
मेरे भोले बाबा के तन पे है भस्मी,
भस्मी को देखके मनमौजी मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाडी मत समझो।।

मेरे भोले बाबा के साथ में है नंदी,
मेरे भोले बाबा के साथ में है नंदी,
नंदी को देखके व्यापारी मत समझो,
मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाडी मत समझो।।

मेरे भोले बाबा को अनाड़ी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
अनाड़ी मत समझो, खिलाडी मत समझो,
वो है त्रिपुरारी अनाड़ी मत समझो।।

यह भजन हमें याद दिलाता है कि भोलेनाथ की भक्ति में सच्चाई और श्रद्धा सबसे महत्वपूर्ण हैं। ऐसे भजनों के साथ, जैसे “भोले के गले में काला नाग डोले”, “डमरू वाले बाबा तुमको आना होगा”, “शिव नाम के सहारे पापी भी मुक्ति पाए”, और “भोले बाबा के द्वार गई जो मांगी वो पा गई”, आप अपनी भक्ति को और भी प्रगाढ़ बना सकते हैं और शिवजी के आशीर्वाद को अपने जीवन में अनुभव कर सकते हैं।

Leave a comment