मेरे भोले बाबा आओ मेरे मकान में एक भावुक और दिल को छूने वाला शिव भजन है, जो भगवान शिव से अपने घर में आकर अपनी कृपा देने की प्रार्थना करता है। इस भजन में भक्त भगवान शिव से उनके आशीर्वाद की मांग करते हैं और चाहते हैं कि शिवजी उनके घर में वास करें, ताकि उनके जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का वास हो।
Mere Bhole Baba Aao Mere Makan Me Bhajan Lyrics
मेरे भोले बाबा आओ,
मेरे डमरू वाले आओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।
भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं गंगा जल लाई,
मैं गंगा जल लाई,
तुम प्रेम नहा लो,
तुम प्रेम नहा लो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।
भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं फलाहार लाई,
मैं फलाहार लाई,
तुम प्रेम से भोग लगा लो,
तुम प्रेम से भोग लगा लो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।
भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं पुष्प हार लाई,
मैं पुष्प हार लाई,
तुम प्रेम से माला पहनो,
तुम प्रेम से माला पहनो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।
भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं बाघाम्बर लाई,
मैं बाघाम्बर लाई,
बाघाम्बर प्रेम से पहनो,
बाघाम्बर प्रेम से पहनो,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।
भोले तुम्हारे वास्ते,
मैं धुप दीप लाई,
मैं धुप दीप लाई,
तुम आकर दरश दिखाओ,
तुम आकर दरश दिखाओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।
मेरे भोले बाबा आओ,
मेरे डमरू वाले आओ,
मेरे मकान में,
तेरा डम डम डमरू बाजे,
सारे जहान में,
मेरे भोलें बाबा आओ।।
“मेरे भोले बाबा आओ मेरे मकान में” जैसे भजन हमें यह समझाने का प्रयास करते हैं कि भगवान शिव की उपासना और उनकी कृपा से जीवन में हर तरह की शांति और सुख आ सकता है। भगवान शिव के अन्य भजनों जैसे “शिव तांडव स्त्रोत,” “ॐ नमः शिवाय,” और “भोलेनाथ की आरती” को पढ़ने से हम शिवजी की कृपा से अभिषिक्त होते हैं। इन भजनों को गाने और पढ़ने से हमें भगवान शिव के आशीर्वाद का अनुभव होता है, जो हमें आध्यात्मिक उन्नति और संतुष्टि की दिशा में मार्गदर्शन करता है।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile