मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त शिव भजन लिरिक्स

मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त भजन भगवान शिव की असीम महिमा और उनके नटराज रूप की ओर इशारा करता है। यह भजन शिव के रूपों की झलक देता है, जिसमें वे नृत्य करते हुए समस्त ब्रह्मांड को अपना आश्रय और संजीवनी प्रदान करते हैं। भगवान शिव की मस्ती, उनकी शांत और उग्र दोनों अवस्थाओं को इस भजन में खूबसूरती से व्यक्त किया गया है।

Mera Bhola Bada Hai Mast Mast Shiv Bhajan Lyrics

मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त,
मेरा भोला बडा है मस्त,
नही इसको कोई होश होश,
इस पर जोगी का जोश जोश,
नही तेरा कोई दोष दोष,
मदहोश है तू हर वक्त वक्त,
मेरा भोला बडा हैं मस्त मस्त,
मेरा भोला बडा है मस्त।।

ये दिल तेरी भक्ती में डूबा,
जय महादेवा जय भोले बाबा,
नहीं तुझको कोई होश होश,
तुझ पर जोगी का जोश जोश,
नही तेरा कोई दोष दोष,
मदहोश है तू हर वक्त वक्त,
मेरा भोला बडा हैं मस्त मस्त,
मेरा भोला बडा है मस्त।।

बोल जरा तू हे परम योगी,
तुझमें ऐसी क्या है खुबी,
मैं राम नाम का दिवाना,
मैं राम नाम का परवाना,
नही मेरा कोई स्वार्थ स्वार्थ,
मैं करू सदा परमार्थ,
मैं पीयू गांजा धतुरा भांग भांग,
और रहूं सदा ही व्यस्त व्यस्त,
मेरा भोला बडा हैं मस्त मस्त,
मेरा भोला बडा है मस्त।।

मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त,
मेरा भोला बडा है मस्त,
नही इसको कोई होश होश,
इस पर जोगी का जोश जोश,
नही तेरा कोई दोष दोष,
मदहोश है तू हर वक्त वक्त,
मेरा भोला बडा हैं मस्त मस्त
मेरा भोला बडा है मस्त।।

“मेरा भोला बड़ा है मस्त मस्त” भजन भगवान शिव की आनंदमयी और मुक्तिदायिनी शक्ति को प्रकट करता है। इस भजन को पढ़ें और शिव की महिमा में लीन होकर अपने जीवन को सुखमय और पवित्र बनाएं। साथ ही, शिव शंकर, महाकाल और भोलेनाथ के अन्य भजनों का आनंद लें, ताकि उनके आशीर्वाद से आपके जीवन में समृद्धि और शांति आए।

Leave a comment