Mast Aghori Mast Malang
मस्त अघोरी मस्त मस्त,
दम अघोरी मस्त मस्त मलंग,
जाता जूट और भस्म रमैया,
डमरू बाजे ता ता थैया,
महादेव महाकाल विराजे,
है शमशान में डेरा इनका पीते सल्फा भंग,
है शमशान में डेरा इनका पीते सल्फा भंग,
मस्त अघोरी मस्त मस्त,
दम अघोरी मस्त मस्त मलंग…..
महादेव के नाम की बूटी,
मारे है ये दम ॐ नमः शिवाय ॐ,
ॐ हरी ॐ हर हर बम……
है शमशान में डेरा इनका,
भस्म रमा है चेहरा इनका,
देख इन्हे हैरान हुए सब अजब अनोखे ढंग……
मस्त अघोरी मस्त मस्त,
दम अघोरी मस्त मस्त मलंग,
ॐ नमः शिवाय ॐ…..
भोले का रूप है अघोरी,
डरता इनसे यम,
ॐ नमः शिवाय ॐ,
ॐ हरी ॐ हर हर बम…….
आँखों में है तेज निराला,
गले में है रुद्राक्ष की माला,
काल भी इनसे दूर डरे,
महाकाल है इनके संग……
मस्त अघोरी मस्त मस्त,
दम अघोरी मस्त मस्त मलंग,
ॐ नमः शिवाय ॐ,
ॐ हरी ॐ हर हर बम…..
पन्ना करता नमन तिहारो भूले सारे गम,
प्रणव भी करता नमन तिहारो भूले सारे गम,
ॐ नमः शिवाय ॐ,
ॐ हरी ॐ हर हर बम…..
बम भोला है देव हमारा,
पूजे तुमको जग ये सारा,
अरुण के हो तुम महाकाल प्रभु,
अरुण भी रंगा तेरे रंग…..
मस्त अघोरी मस्त मस्त,
दम अघोरी मस्त मस्त मलंग,
ॐ नमः शिवाय ॐ,
ॐ हरी ॐ हर हर बम……

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile