माँगते रहते तुझसे सांझ सवेरे हाथ ये फेले रहते सामने तेरे

Mangate Rahte Tujhase Sanjh Sawere Hath Ye Fele Rahate Samne Tere

माँगते रहते तुझसे सांझ सवेरे,
हाथ ये फेले रहते सामने तेरे,
हाथ ये फेले रहते सामने तेरे,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता।।

याद वो दिन मुझे,
खाली जेब वो मेरा,
दर दर भटकना हाए,
दर दर भटकना,
याद वो दिन मुझे,
खाली जेब वो मेरा,
दर दर भटकना हाए,
दर दर भटकना,
गैरो की क्या कहूं,
अपनो की आँख में,
रह रह खटकना हाए,
रह रह खटकना,
चारो तरफ थे मेरे,
गम के अंधेरे,
आख़िर में आया बाबा,
द्वार पे तेरे,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता।।

मेरी ग़रीबी के,
दिन थे वो कैसे,
तूने ही जाना बाबा,
तूने ही जाना,
मेरी ग़रीबी के,
दिन थे वो कैसे,
तूने ही जाना बाबा,
तूने ही जाना,
तेरी कृपा से परिवार खा रहा,
भर पेट खाना बाबा,
देने को कुछ भी बाबा,
पास ना मेरे,
दबा जा रहा हू बाबा,
कर्ज में तेरे,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता।।

माँगना छोड़ दूँ,
मुमकिन नही मेरा,
आदत ना जाए मेरी,
आदत ना जाए,
माँगना छोड़ दूँ,
मुमकिन नही मेरा,
आदत ना जाए मेरी,
आदत ना जाए,
तेरे आगे भोले,
कहता ‘पवन’ मुझे,
लाज ना आए बाबा,
लाज ना आए,
तभी तो मै आता बाबा,
सांझ सवेरे,
सदा हाथ फैले रहते,
सामने तेरे,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता।।

माँगते रहते तुझसे सांझ सवेरे,
हाथ ये फेले रहते सामने तेरे,
हाथ ये फेले रहते सामने तेरे,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता,
तूने खूब दिया दाता,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तेरा बहुत बड़ा उपकार,
तूने खूब दिया दाता।।

माँगते रहते तुझसे सांझ सवेरे जैसे भजन हमें यह सिखाते हैं कि सच्चा प्रेम और श्रद्धा जब शिव जी के सामने रखी जाती है, तो वह खाली नहीं जाती। ऐसे भावपूर्ण भजन शिव जी के प्रति हमारी भक्ति को और दृढ़ करते हैं। आप “ओ भूतनाथ बाबा क्या खेल रचाया है”, “शिव डमरू वाले को दिल से ना भुलाना तू”, “भोले बाबा का रूप निराला प्रकाश माली”, और “हे भोले नाथ दया करके अब मुझे बसा लो चरणन में” जैसे अन्य भजनों को भी ज़रूर पढ़ें और शिव नाम का जाप करें।

Leave a comment