Manga Hai Maine Bhole Se Vardan Ek Hi
माँगा है मैंने भोले से वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी….
जिस पर प्रभु का हाथ था,वो पार हो गया,
जो भी शरण में आ गयाउद्धार हो गया,
जिसका भरोसा भोले परडूबा कभी नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी….
कोई समझ सका नहीं माया बड़ी अजीब,
जिसने प्रभु को पा लिया है वो खुशनसीब,
उसके की मर्ज़ी के बिना पत्ता हीले नही,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी…..
ऐसे दयालु शंकर से रिश्ता बनाइये,
मिलता रहेगा आपको जो कुछ भी चाहिए,
ऐसा करिश्मा होगा जो हुआ कभी नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी….
कहते है लोग जिंदगी किस्मत की बात है,
किस्मत बनाना भी मगर इनके ही हाथ है,
बनवारी कर ले यकीन ज्यादा समय नहीं,
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है ज़िंदगी…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile