Main Kis Vidhi Tumhe Manau Kavad Le Aayi O Bhole
मेरे हाथ में लोटा गंगाजल ओ भोले,
मैं किस विधि तुम्हें धुलाऊं के कांधे कावड़ है ओ भोले,
मैं किस बिधि तुम्हें मनाऊं कावड़ ले आई ओ भोले….
मेरे हाथ कटोरी चंदन की ओ भोले,
मैं किस विधि तिलक लगाऊं के कावड़ कांधे पर ओ भोले,
मैं किस बिधि तुम्हें मनाऊं कावड़ ले आई ओ भोले….
मेरे हाथ छाबड़िया फूलों की ओ भोले,
मैं किस विधि हार पहनाऊ के कावड़ कांधे पे ओ भोले,
मैं किस बिधि तुम्हें मनाऊं कावड़ ले आई ओ भोले….
मेरे हाथ कटोरा खीर का ओ भोले,
मैं किसी बिधी भोग लगाऊ के कांधे कावड़ है ओ भोले,
मैं किस बिधि तुम्हें मनाऊं कावड़ ले आई ओ भोले….
मेरे हाथ पितांबर लाई हूं ओ भोले,
मैं किसी बिधी तुम्हें उढाऊं के कांधे कांवर है ओ भोले,
मैं किस बिधि तुम्हें मनाऊं कावड़ ले आई ओ भोले….
मेरे हाथ धतूरा बेल पाती ओ भोले,
मैं किसी बिधी तुम्हें चढ़ाऊं के कांधे कांवर है ओ भोले,
मैं किस बिधि तुम्हें मनाऊं कावड़ ले आई ओ भोले….
मेरे हाथ में ढोलक चिमटा है ओ भोले,
मैं किसी बिधी भजन सुनाऊं के कांधे कावड़ है ओ भोले,
मैं किस बिधि तुम्हें मनाऊं कावड़ ले आई ओ भोले….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile