मैं भोले का दीवाना बन जाऊँगा

Main Bhole Ka Deewana Ban Jaunga

मैं भोले का दीवाना बन जाऊँगा,
दीवाना बन जाऊँगा, दीवाना बन जाऊँगा,
मस्ताना बन जाऊँगा, दीवाना बन जाऊँगा,
मैं भोले का दीवाना बन जाऊँगा,
मैं बाबा का दीवाना बन जाऊँगा…..

भोले बाबा बड़े दयालु वरदानी कहलाये,
पल में देते वर है सबको, महादानी कहलाये,
दीवाना बन जाऊँगा, मस्ताना बन जाऊँगा,
मैं बाबा का दीवाना बन जाऊँगा…..

तन पे बाबा भस्म रमाके, बम बम देखो गाये,
भूतो के संग नाच दिखा के, मेरे बाबा दिखलाये,
दीवाना बन जाऊँगा, मस्ताना बन जाऊँगा,
मैं बाबा का दीवाना बन जाऊँगा…..

Leave a comment