Main Beti Mahakal ki
शिव समान दाता नही, विपद निवारण हार,
लज्जा मोरी राखियो शिव नन्दी के असवार,
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
हरी ओम नमः शिवाय……..
शिव को जीवन सौप दिया,
अब चिंता नही है काल की…….
भोले बाबा मेरे है,
मैं बेटी हू महाकाल की,
बम भोले बम भोले बम बम,
ओम नमः शिवाय हरी ओम नमः शिवाय……..
तन मन धन अर्पित किया,
माँ गोरा के लाल को…….
थाम लिया है महादेव ने,
मेरे नन्हे हाथो को……….
जपती हू मैं निश दिन माला……
जपती हू मैं निश दिन माला,
मृतुन्जय मुंड माल की,
भोले बाबा मेरे है मैं बेटी हू महाकाल की………
कण्ठ में मेरे नीलकण्ठ को,
नांद सुनाई देता है,
हर धड़कन में महाँकाल तेरा,
नाम सुनाई देता है…………
तन पे मैंने भस्म रमाई,
धक धक धुनि ज्वाला की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं बेटी हूँ महाँकाल की……….
जग में किसकी प्यास बुझी है, जग तो जागा सपना है,
शिव चरणों मे आयी हूँ मैं, शिव ही केवल अपना है,
जय हो जय हो अवन्त वासी कालो के महाँकाल की,
भोले बाबा मेरे हैं मैं बेटी हूँ महाँकाल की………

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile