Mahakaleshawar Dwar Milta Bhole Ka Pyar Bhajan Lyrics
महाकालेश्वर द्वार,
मिलता भोले का प्यार,
जहाँ क्षिप्रा के पावन जल में,
नहाता है संसार,
महिमा अपार,
चल चला चल ओ भक्ता,
चल चला चल।।
माना तीरथ लाख नहाया,
पर ना नहाया कुम्भ में,
सौ यज्ञो और अश्वमेघ सा,
फल पाया इस कुंभ में,
तू भी जीवन सवार,
होगा भव से तू पार,
ओ बन्दे कुम्भ के दर्शन करने,
चल तू भी एक बार,
भोले के द्वार,
चल चला चल ओ भक्ता,
चल चला चल।।
महाकालेश्वर धाम में जाकर,
जिसने अर्जी लगाई है,
उसने शिव के आशीष से,
जीवन में ज्योति जलाई है,
करता चल तू जयकार,
शिव सुनेंगे पुकार,
शिव को अर्जी सुनाने,
जहाँ जाए नर नार,
भोले के द्वार,
चल चला चल ओ भक्ता,
चल चला चल।।
राजा हो या रंक सभी का,
मान यहाँ एक सा है,
संतजनो और भक्तजनो का,
स्नान यहाँ पर एक सा है,
पावन क्षिप्रा की धार,
करती जग का उद्धार,
अपने भक्तो पे क्षिप्रा मैया,
करती है उपकार,
भोले के द्वार,
चल चला चल ओ भक्ता,
चल चला चल।।
महाकालेश्वर द्वार,
मिलता भोले का प्यार,
जहाँ क्षिप्रा के पावन जल में,
नहाता है संसार,
महिमा अपार,
चल चला चल ओ भक्ता,
चल चला चल।।
महाकालेश्वर द्वार मिलता भोले का प्यार भजन हमारे हृदय में महाकालेश्वर की अनमोल कृपा और शिव भक्तों के लिए उनके अपार प्रेम को जगाता है। ऐसे भजनों को पढ़ना और करना हमारे जीवन में शिव भक्ति की गहराई और शांति लाता है। आप “बड़े भोले भाले दयावान हो शिव”, “सूरज जब पलके खोले मन नमः शिवाय बोले”, “काल की विकराल की करो रे मंगल आरती मृत्युंजय महाकाल की”, और “शिव डमरू वाले को दिल से ना भुलाना तू” जैसे अन्य शिव भजनों को भी अवश्य पढ़ें और शिव की महिमा में लीन हो जाएं।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile