Mahakal Raja Ka Deewana Hua
महाकाल राजा का दिवाना हुआ,
खुद से मैं तो बेगाना हुआ,
दिल मेरा गाये और नाचे ये मन,
भोले कि धुन में मस्ताना हुआ……
सावन का महीना ये लगता सुहाना,
अखियाँ ये चाहे दरश तेरा पाना,
अर्जी सुनो मेरी हे भोले शंकर,
गौरा को संग लेके घर मेरे आना,
तुझको रिझाऊँ मैं होके मगन,
दिल मेरा गाये और नाचे ये मन,
खुद से मैं तो बेगाना हुआ,
महाकाल राजा का दिवाना हुआ…..
बाबा बजाते है जब डमरू डम डम,
नाचे सभी देव कह भोले बम बम,
बाबा हमें भी वही धुन सुनाओ,
बन के मदारी हमें भी नचाओ,
नन्दी के जैसी ही लागी लगन,
दिल मेरा गाये और नाचे ये मन,
खुद से मैं तो बेगाना हुआ,
महाकाल राजा का दिवाना हुआ…..
तुमको चढावुं मै भांग धतुरा,
कर दो मेरे मन का अरमान पुरा,
तेरी ही धुन मे सदा लिन होके,
नाचे व गाऐ ये मन का मयुरा,
मस्त मलंग होके गांऊ भजन,
जय शिव शम्भु मेरे भगवन,
बम भोले बम भोले जपे मेरा मन,
शिव भक्ति मे होके मगन,
जय शिव शम्भु जय शिव शम्भु जय शिव जय शिव शम्भु…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile