Mahakal Ki Nagari Me Makan Hona Chahiye
मुझको तो बस महाकाल बाबा चाहिए ,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए, शम्भू ।
हर दिन बाबा तेरे दर पे मैं आऊंगा,
रोज सुबह शाम तेरे दर्शन पाउँगा,
मुझको तो रोज तेरा दर्शन चाहिए,
मुझको तो रोज तेरा दर्शन चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए……
आपका तो लगता है एक ही सपना,
बाबा महाकाल जपना और महाकाल अपना।।
क्षिप्रा जी में नहाकर माँ हस्ती में जाऊंगा
चिंता मन जाके चिंता मैं मिटाऊंगा
काल भैरव बाबा के दर्शन भी मुझे चाहिए
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए…..
ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है,
बाबा महाकाल बोलिये बड़ा अच्छा लगता है……
तेरी ही कृपा से बाबा सारा ये संसार है,
किशन भगत पर भी तो बाबा तेरा आर्शीवाद है,
हम भगतों पर भी तो बाबा तेरा आर्शीवाद है,
तेरी ही कृपा से सारे काम होना चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए…..
महाकाल तुमसे छुप जाए ऐसी कोई बात नहीं,
ओ कृपा तेरी मुझपर है मेरी कोई औकात नहीं,
ॐ नमः शिवाय…… ॐ नमः शिवाय…….
मुझको तो बस महाकाल बाबा चाहिए,
महाकाल की नगरी में मकान होना चाहिए………..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile