महाकाल की बस्ती में तकदीर मुझे ले चल पढ़ने जा रहे हैं, वह भगवान महाकाल से एक प्रबल प्रार्थना है। इसमें भक्त भगवान महाकाल से विनती करता है कि वह उसे अपनी बस्ती में ले जाएं, जहां तकदीर बदलने का सामर्थ्य है। भगवान महाकाल की दिव्य शक्तियों से अपने जीवन को सवारने की इच्छाशक्ति को इस भजन में बहुत सुंदर तरीके से व्यक्त किया गया है। आइए, हम इस भजन को श्रद्धा और भक्ति से पढ़ें और भगवान महाकाल के आशीर्वाद का अनुभव करें।
Mahakal Ki Basti Mien Takdeer Mujhe Le Chal Bhajan Lyrics
महाकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल।।
उज्जैन में हर रंग के,
दीवाने मिलेंगे,
आपस में बड़े प्यार से,
बेगाने मिलेंगे,
हर ओर से आते है,
दर्शन को सब भगत,
मेरे बाबा महाकाल,
के दीवाने मिलेंगे,
तकदीर मुझे ले चल,
महाकाल की बस्ती में,
ये उमर गुजर जाए,
महाँकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल।।
क्या जाने कोई क्या है,
महाकाल का दरबारा,
सबसे बड़ा है जग में,
महाकाल का दरबारा,
बैठा है धुनि धारे,
महाकाल मेरा बाबा,
बम बम अलख जगाए,
महाकाल मेरा बाबा,
लम्बी लगी कतारे,
भस्म आरती की देखो,
दूल्हा बना हुआ है,
महाकाल मेरा बाबा,
तकदीर मुझे ले चल,
महाँकाल की बस्ती में,
ये उमर गुजर जाए,
महाँकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल।।
भस्मी लगाए बैठा,
महाकाल मेरा बाबा,
भुजंग गले में डाले,
महाकाल मेरा बाबा,
कालो का काल है जी,
महाकाल मेरा बाबा,
सबसे निहाल है जी,
महाकाल मेरा बाबा,
तारे करम से सबको,
महाकाल मेरा बाबा,
काटे जो काल सबके,
महाकाल मेरा बाबा,
तकदीर मुझे ले चल,
महाँकाल की बस्ती में,
ये उमर गुजर जाए,
महाँकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल।।
मेरी भी कामना है,
महाकाल के दर जाऊं,
जीवन वहीँ गुजारूं,
कभी लौट के ना आऊं,
करूँ सेवा महाकाल की,
जीवन सफल बनाऊं,
चौखट पे महाकाल की,
सर अपना मैं झुकाऊं,
बस रात दिन भजन मैं,
महाकाल के ही गाउँ,
दुनिया को भूल जाऊं,
महाकाल की हो जाऊं,
तकदीर मुझे ले चल,
महाँकाल की बस्ती में,
ये उमर गुजर जाए,
महाँकाल की बस्ती में,
तकदीर मुझे ले चल।।
“महाकाल की बस्ती में तकदीर मुझे ले चल” भजन हमें यह सिखाता है कि भगवान महाकाल की शरण में आने से हमारे जीवन की तकदीर बदल सकती है। जो भी इस भजन को श्रद्धा से पढ़े या नियमित रूप से करे, वह भगवान महाकाल की कृपा और आशीर्वाद से निहाल होता है। यदि यह भजन आपके दिल को शांति और संतोष प्रदान करता है, तो “जो उज्जैन की शान है वो बाबा महाकाल है”, “महाकाल से मिलने चला सवारी वाला”, “भोले जी तेरे द्वार का दीवाना” और “शिव शंभू तेरी महिमा न्यारी” जैसे अन्य शिव भजनों को भी पढ़ें। ये भजन आपकी महाकाल भक्ति को और गहरा और सशक्त बनाएंगे।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile