महादेव से कोई प्यारा नहीं है भजन लिरिक्स

महादेव से कोई प्यारा नहीं है भजन शिव जी की महानता और उनकी भक्ति की महिमा को प्रकट करता है। भोलेनाथ, जो औघड़दानी और दयालु हैं, अपने भक्तों को बिना किसी भेदभाव के प्रेम और आशीर्वाद प्रदान करते हैं। संसार में अनेक देव और शक्तियां हैं, लेकिन शिव जैसा कोई नहीं—वे सरल भी हैं और सर्वशक्तिमान भी। यह भजन हमें महादेव के प्रति अटूट श्रद्धा और प्रेम प्रकट करने की प्रेरणा देता है, जिससे हमारा मन शिव भक्ति में लीन हो जाता है।

Mahadev Se Koi Pyara Nahi Hai

महादेव से कोई प्यारा नहीं है,
बिना इनके जग में,
बिना इनके जग में,
गुजारा नहीं है,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं।1।

जब तक ये चाहेंगे,
सांसे चलेगी,
जीवन में खुशियों की,
कलियाँ खिलेंगी,
इसमें में कोई वश,
इसमें में कोई वश,
हमारा नहीं है,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं।2।

इन्होने सारी,
श्रष्टि रची है,
इन्ही से ही सारी,
दुनिया सजी है,
बिना इनके दूजा,
बिना इनके दूजा,
सहारा नहीं है,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं।3।

हमें जो मिला है,
इन्ही ने दिया है,
हमने नहीं कुछ,
इसमें किया है,
कहीं से कुछ हमने,
कहीं से कुछ हमने,
उतारा नहीं है,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं।4।

महादेव से कोई प्यारा नहीं है,
बिना इनके जग में,
बिना इनके जग में,
गुजारा नहीं है,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं।5।

महादेव से कोई प्यारा नहीं है भजन करने से हमारे मन में शिव जी के प्रति गहरी भक्ति जागृत होती है और उनकी कृपा हमारे जीवन में अद्भुत परिवर्तन लाती है। जो भी सच्चे मन से महादेव को पुकारता है, वह कभी निराश नहीं होता। अगर आपको यह भजन पसंद आया, तो महाकाल आरती, शिव तांडव स्तोत्र, शिव चालीसा, और हर हर महादेव भजन भी करें। इन भजनों से आपकी आत्मा शिव प्रेम में रम जाएगी और महादेव की कृपा सदा बनी रहेगी। ????✨

Leave a comment