Karte Sab Par Daya Ki Najar
करते सब पर दया की नज़र,
शिव भोले शंकर,
बाबा भोले बाबा बाबा भोले बाबा,
बाबा भोले बाबा बाबा भोले बाबा….
माथे पे चंदा जटाओं में गंगा,
कर में त्रिशूल में सोहे गले में भुजंगा,
घूमते नंदी पे बैठकर,
शिव भोले शंकर,
करते सब पर दया की नजर,
शिव भोले शंकर…..
देव असुर मानव जपे इनकी माला,
त्रिलोक में शिव का है बोलबाला,
बांटते सबको मनचाहा वर,
शिव भोले शंकर,
करते सब पर दया की नजर,
शिव भोले शंकर…..
सच्ची लगन जो भी शिव से लगाए,
बेलपत्र गंगाजल शिव पर चढ़ाए,
रहे जीवन में ना कुछ कसर,
शिव भोले शंकर,
करते सब पर दया की नजर,
शिव भोले शंकर….
आए है हम भी शरण में तुम्हारी,
हम पर भी किरपा करो त्रिपुरारी,
मांगे दर्शन तुम्हारा अमर,
शिव भोले शंकर,
करते सब पर दया की नजर,
शिव भोले शंकर….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile