Kar Lo Taiyari DJ Ki
दो सल्या में इबकै भोले तेरा यो मेला आया से,
सब कर लो तैयारी डीजे की दिके भोले नाथ ने बुलाया से…
तन्ने के भोले तेरे भगत है कितने तरसे,
याद में तेरी आख्या से यो दो दो सावन बरसे,
इबकै बुलाले हरिद्वार बैरी क्यों इतना तरसाया से,
सब करलो तैयारी डीजे की दिके भोले नाथ ने बुलाया से….
इबकै जो भोले भगता की गर याद तन्ने ना आई,
चारो पाससे नाम की तेरे हो जाएगी रुसवाई,
चमत्कार से काम तेरा ता ही भोले नाथ कहाया से,
सब करलो तैयारी डीजे की दिके भोलेनाथ ने बुलाया से….
थान ली इबकै मन मे भोले हरिद्वार सब आवे,
संग लाडले जल भर के तन्ने मल मल के नहलावे,
योगी की करे फूलो की बारिश तन्ने सबको नचाया से,
सब कर लो तैयारी डीजे की दिके भोलेनाथ ने बुलाया से….

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile