Kaise Chadhau Bhola Phool Bel Pati
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती,
जटा इधर उधर, जटा इधर उधर, पूजा करने दे करने दे,
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती…..
ओ भोले तेरे सिर पर है गंगा मैं जल कैसे चढ़ाऊँ हो,
गंगा हटा लो मैं जल चढ़ादूँ कर डालूँ श्रृंगार हो,
जटा इधर उधर जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे,
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती…..
ओ भोला तेरे माथे पे चंदा चन्दन कैसे लगाऊं हो,
चंदा हटा लो चंदन लगा दूँ कर डालूँ श्रृंगार हो,
जटा इधर उधर जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे,
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती…
ओ भोला तेरे कानो में बिच्छू कुण्डल कैसे चढ़ाऊँ हो,
बिच्छू हटा लो कुण्डल पहना दूँ कर डालूँ श्रृंगार हो,
जटा इधर उधर जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे,
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती…..
ओ भोले गले नाग है काले माला कैसे पहनाऊँ हो,
नाग हटा लो गजरे पहना दूँ कर डालूँ श्रृंगार हो,
जटा इधर उधर जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे,
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती….
भोले तेरा भोग है भगिया लड्डू कैसे चढ़ाऊँ हो,
भगिया हटा दो लड्डू खिला दूँ हो जाऊं भव से पार हो,
जटा इधर उधर जटा इधर उधर पूजा करने दे करने दे,
कैसे चढ़ाऊँ भोला फूल बेल पाती…..

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile