Kaal Kya Karega Mahakal Ke Aage Bhajan Lyrics
काल क्या करेगा महाकाल के आगे,
कर लूँगा दो दो बात मैं,
उस काल के आगे,
वो काल क्या करेगा महाकाल के आगे।।
रुतबा है भोलेनाथ का देवो के है अफ़सर,
बैठे है समाधी में वो गौरा के है हर हर,
चम चम चमकता चन्द्रमा शिव भाल के आगे,
फ़िके पडे सब हार मुंडमाल के आगे,
काल क्या करेगा महाकाल के आगे।।
मार्कण्डेय के गले फास वो यमराज ने डाली,
भोले शंकर ने प्रकट होके उसकी मौत को टाली,
स्वामी है इसकी मौत बारह साल के आगे,
काल की चली नहीं शिव ढाल के आगे,
वो काल क्या करेगा महाकाल के आगे।।
नन्दी को भोलेनथ ने मृत्यु से बचाया,
मृत्यु से बचा के उसे गण अपना बनाया,
झुकता नही शिव भक्त किसी हाल के आगे,
चलती ना कोई चाल उनकी चाल के आगे,
काल क्या करेगा महाकाल के आगे।।
भक्तो को भोलेनाथ मालामाल कर दिया,
खुशियो के खजाने को झोलीयो में भर दिया,
भक्ति बडी ‘कमल’ है मायाजाल के आगे,
प्रेमी लगा ले ध्यान तू सुरताल के आगे,
काल क्या करेगा महाकाल के आगे।।
काल क्या करेगा महाकाल के आगे,
कर लूँगा दो दो बात मैं,
उस काल के आगे,
वो काल क्या करेगा महाकाल के आगे।।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile