जिसका कोई नहीं बस एक है तू ही भोला तेरी लगन लगी भजन उन सभी भक्तों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करता है, जिन्होंने अपने जीवन के कठिन पलों में शिवजी को ही अपना एकमात्र सहारा माना है। इस भावपूर्ण भजन के माध्यम से आपको उस अटूट श्रद्धा और प्रेम से जोड़ने जा रहा हूँ, जो एक भक्त और महादेव के बीच होता है जहां हर पीड़ा, हर चिंता बस भोलेनाथ की भक्ति में विलीन हो जाती है।
Jisaka Koi Nahi Bas Ek Hai Tu Hi Bhola Teri Lagan Lagi
जिसका कोई नहीं,
बस एक है तू ही…
सब पे पहरा तेरा जोगिया,
मन के मंदिर में है,
तू इस दिल में है…
एक चेहरा तेरा जोगिया,
आँखे तेरे दर्श से तरसे,
रिमझिम रिमझिम सावन बरसे,
होठो पे है नाम तेरा…
इस दिल में है अब धाम तेरा,
मेरा दिल लगा लगा लगा,
लगन लगन लग गयी है…
तुझसे मेरी लगन लगी,
भोला तेरी लगन लगी।।
मन कही चेन ना पावे,
बिन तेरे कुछ ना भाये,
तेरे बिन रेन कटे ना…
नही ये दिन होता हैं,
अब जाउ कहा लगे सुना ज़हा,
चेन आए नादान दिल को मेरे,
तेरी पूजा करू तेरा सजदा करू…
मैं जब मरु बाबा दर पे तेरे,
तू ही दर दर में हैं,
अब मेरे सर पे है,
सिर्फ़ सेहरा तेरा जोगिया…
अब तो पल पल करे,
दिल में हलचल करे,
बस लेहरा तेरा जोगिया,
मन में है ना मन्नत मांगू,
तुझसे ना मैं जन्नत मांगू…
होठो पे है नाम तेरा,
इस दिल में है अब धाम तेरा,
मेरा दिल लगा लगा लगा…
लगन लगन लग गयी है,
तुझसे मेरी लगन लगी,
भोला तेरी लगन लगी।।
मुझे तू भूल ना जाना,
कभी तू दूर ना जाना…
जिया को कुछ ना भाए,
जोगिया झलक दिखाना,
तेरे बिन ना रहे मन कैसे कहे,
बनके आसू ये अरमान नयन से बहे…
कष्ट लाखो सहे आग दिल में जले,
जिंदगी की डगरिया ये काटो से भरे,
तू ही गागर भी है,
तू ही सागर भी है,
दिल है तेरा गहरा जोगिया…
ऐसा दूजा कहा,
बस जाई ये ज़हा,
जैसा सहारा तेरा जोगिया,
करके अंकुश अर्पण माँगे…
राजा तेरा दर्शन माँगे,
होठो पे है नाम तेरा,
इस दिल में है अब धाम तेरा,
मेरा दिल लगा लगा लगा…
लगन लगन लग गयी है,
तुझसे मेरी लगन लगी,
भोला तेरी लगन लगी।।
जिसका कोई नहीं,
बस एक है तू ही,
सब पे पहरा तेरा जोगिया…
मन के मंदिर में है,
तू इस दिल में है,
एक चेहरा तेरा जोगिया,
आँखे तेरे दर्श से तरसे…
रिमझिम रिमझिम सावन बरसे,
होठो पे है नाम तेरा,
इस दिल में है अब धाम तेरा,
मेरा दिल लगा लगा लगा…
लगन लगन लग गयी है,
तुझसे मेरी लगन लगी,
भोला तेरी लगन लगी।।
जिसका कोई नहीं बस एक है तू ही भोला तेरी लगन लगी भजन यह सिखाता है कि जब जीवन में सभी साथ छोड़ दें, तब केवल शिव ही वह सहारा होते हैं जो अंत तक साथ निभाते हैं। ऐसे शिवजी की भक्ति में मन लगाकर यह भजन अवश्य पढ़ें या करें, जिससे आपके भीतर श्रद्धा और शांति की गंगा बह निकले। आप चाहें तो भोले तेरे चरणों की गर धूल जो मिल जाए, मेरे शिव शंकर भोले मन के मंदिर में पधारो, शिव शंकर डमरू धारी है जग के आधार, और भोले बाबा मेरा प्यारा डमरू वाला जैसे अन्य भावपूर्ण भजनों को भी जरूर पढ़ें ये सभी शिव प्रेम को और गहराई से अनुभव करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

मैं पंडित सत्य प्रकाश, सनातन धर्म का एक समर्पित साधक और श्री राम, लक्ष्मण जी, माता सीता और माँ सरस्वती की भक्ति में लीन एक सेवक हूँ। मेरा उद्देश्य इन दिव्य शक्तियों की महिमा को जन-जन तक पहुँचाना और भक्तों को उनके आशीर्वाद से जोड़ना है। मैं अपने लेखों के माध्यम से इन महान विभूतियों की कथाएँ, आरती, मंत्र, स्तोत्र और पूजन विधि को सरल भाषा में प्रस्तुत करता हूँ, ताकि हर भक्त अपने जीवन में इनकी कृपा का अनुभव कर सके।जय श्री राम View Profile